डेढ़ करोड़ की लाइसैंस फीस अदा न करने पर शराब के 3 ठेके हुए सील

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 11:37 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): राज्य कर एवं कराधान विभाग ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लाइसैंस फीस अदा न करने पर जिला में 3 शराब के ठेकों को सील कर दिया है। विभाग ने इन ठेका मालिकों को पैसा जमा करवाने के लिए कई बार नोटिस देकर समय भी दिया, लेकिन वह पैसा जमा करवाने में असमर्थ रहे। इसके चलते विभाग की टीम ने इन शराब के ठेकों को सील कर दिया है। अब पैसा जमा होने के बाद ही इन ठेकों को दोबारा खोला जा सकेगा।

जानकारी के अनुसार हर वर्ष विभाग शराब के ठेकों की नीलामी करता है और कुछ पैसे पहले लेने के बाद ठेकेदार किस्तों में विभाग को लाइसैंस फीस के पैसे जमा करवाने होते हैं। इसी तरह जिला के करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लाइसैंस फीस जमा करवाने पर राज्य कर एवं कराधान विभाग ने परवाणु बैरियर, जाबली व डेली के शराब के ठेकों को सील कर दिया है। राज्य कर एवं कराधान उपायुक्त हिमांशु पंवर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग में लाइसैंस फीस न जमा करवाने पर विभाग ने परवाणु बैरियर, डेली व जाबली के शराब के ठेकों को सील कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News