DIFF में 3 इंटरनैशनल फिल्म मेकर्स लेंगे भाग, 18 देशों की फिल्में होंगी प्रदर्शित

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 01:35 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में 7 नवंबर से सजने वाले धर्मशाला इंडियन व इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल में शरीक होने 3 इंटरनैशनल फिल्म मेकर्स आएंगे, वहीं 7 इंडियन फिल्म मेकर्स भी अपनी फिल्मों के साथ धर्मशाला इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल (डी.आई.एफ.एफ.) में शिरकत करेंगे। यह जानकारी फैस्टीवल आयोजक रितू सरीन और तेन्जिन सोनम ने दी।

रितू सरीन ने बताया कि डी.आई.एफ.एफ. के इस वर्ष आयोजित किए जा रहे 8वें संस्करण में कई अवार्ड विनिंग फिल्में दर्शकों को आकर्षित करेंगी। इस वर्ष फैस्टीवल का आगाज प्रतीक वत्स की फिल्म ईब अल्ले ऊ से होगा, जबकि समापन गीतांजलि राव की बाम्बे रोज की फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। इस दौरान दोनों फिल्मों के निर्देशक मौजूद रहेंगे, वहीं हिमाचल से संबंधित गुरविंद्र सिंह द्वारा निर्देशित पहाड़ी फिल्म खन्नौर भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा कुल 18 देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

आदिल बताएंगे अभिनय की बारीकियां

इस साल अभिनेता आदिल हुसैन एक्टिंग वर्कशॉप के माध्यम से अभिनय की बारीकियों से परिचित कराएंगे। इसके अलावा सैमुएल वेनिगर व कजुहिरो सोडा भी फिल्म की बारीकियों से अवगत करवाएंगे।

ये हस्तियां करेंगी कार्यक्रम में शिरकत

उन्होंने कहा कि 7 से 10 नवंबर तक चलने वाले महोत्सव में भाग लेने के लिए आदिल हुसैन, एकता मित्तल, गुरुविंदर सिंह, किजले, लीसो जहोस पेल्लिसेरी, प्रियासेन, आर.वी. रमानी, विनोद कांबली जबकि अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों में जे.सी. एल्के (यू.एस.ए.), कजुहिरो सोडा (जापान) एवं सैमुएल वेंयोर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News