मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से स्कूल प्रवक्ता समेत 3 की मौत

Monday, Nov 23, 2020 - 04:01 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से संक्रमित 3 व्यक्तियों की मौत हुई है। इनमें 2 मंडी जिला और एक कुल्लू के मनाली क्षेत्र से संबंधित है। सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत नबाही के घाड़ गांव के 54 साल के चमन लाल ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में  सोमवार सुबह 8 बजे अंतिम सांस ली। चमन लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ में इतिहास के प्रवक्ता थे। चमन लाल स्कूल में ड्यूटी के दौरान लिए गए कोरोना टैस्ट के बाद रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। वह मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से उपचाराधीन थे। इसके अलावा रविवार रात को सुंदरनगर के साकल डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुंदरनगर के 68 वर्षीय दीवान चंद की रात 10 बजे प्राण त्याग दिए। दीवान मेडिकल कॉलेज में 7 नवंबर से भर्ती था। मेडिकल कॉलेज में कुल्लू जिले के मानाली के बोहलू निवासी 75 वर्षीय नीशू राम की भी कोरोना से मौत हुई है। इन्हें मेडिकल कॉलेज में 18 नवंबर को लाया गया था। इन्हें सोमवार सुबह 4.30 बजे अंतिम सांस ली। मेडिकल कॉलेज के एमएस डा. जीवानंद ने बताया कि एक कोरोना वायरस से संक्रमित 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।

Rajneesh Himalian