सुंदरनगर में गंदगी फैलाने पर 3 परिवारों पर गिरी गाज, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 12:36 PM (IST)

सुंदरनगर : सुंदरनगर में 2 दिन पहले गंदगी फैलाने के आरोप में बिजली-पानी काटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। 3 में से एक परिवार का ही कनैक्शन काटा गया है जबकि 2 अन्य के बिजली और पानी काटने से विभाग कतरा रहा है। आरोप हैं कि नगर परिषद के 3 लोगों के बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के आदेश के बावजूद रसूखदारों को छोड़कर एक परिवार का कनैक्शन काटा गया है। उक्त परिवार में 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ उसकी बेटी रहती है जो बीते 2 दिन से अंधेरे में बिना बिजली-पानी के गुजारा कर रही हैं। हालांकि मां-बेटी ने नोटिस का जवाब भी दे दिया लेकिन बावजूद इसके कनैक्शन बहाल नहीं किया गया है।

मां-बेटी ने कहा कि सोमवार को नगर परिषद के अधिकारी से लिखित में अपने घर की बहने वाली गंदगी के निष्पादन का प्रबंध करने और बिजली-पानी की आपूॢत बहाल करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके घर के दोनों ओर बने अन्य घरों में किसी का पानी और बिजली नहीं काटी गई है और न ही उनके घरों से बहने वाली गंदगी अभी तक हटाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News