हिमाचल में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 183 नए मामले आए सामने

Tuesday, Sep 28, 2021 - 11:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 183 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से चम्बा में 68 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर में 70 वर्षीय व्यक्ति व मंडी में 92 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं नए आए मामलों में बिलासपुर के 24, चम्बा के 3, हमीरपुर के 27, कांगड़ा के 49, किन्नौर के 3, कुल्लू के 3, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 35, शिमला के 23, सोलन के 5 व ऊना जिले के 12 मरीज शामिल हैं। इन मामलों के आने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,18,693 पहुंच गया है। हालांकि इस दौरान 2,13,338 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1683 हैं और अब तक 3656 लोगों ने दम तोड़ा है।

Content Writer

Vijay