हिमाचल में नहीं थमा कोरोना, 3 लोगों की मौत, 207 आए नए संक्रमित

Tuesday, Aug 31, 2021 - 10:57 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है और 207 नए संक्रमित मामले आए हैं। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बिलासपुर की 89 वर्षीय महिला, मंडी का 64 वर्षीय व्यक्ति व शिमला का 23 वर्षीय युवक शामिल है। वहीं नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 11, चम्बा के 13, हमीरपुर के 30, कांगड़ा के 46, किन्नौर का 1, कुल्लू के 7, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 52, शिमला के 30, सोलन के 3 व ऊना के 11 लोग शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 205 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,13,548 पहुंच गया है। वर्तमान में 1642 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 2,08,305 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 3 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 31,97,046 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 29,83,331 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3582 लोगों की मौत हो चुकी है।

Content Writer

Vijay