हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, 87 नए पॉजिटिव केस

Saturday, Jan 09, 2021 - 11:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को 3 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारीके अनुसार टांडा मेडिकल कॉलेज में ऊना जिला के पडियाणा के 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उक्त व्यक्ति को पॉजिटिव पाए जाने के बाद 3 जनवरी को टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। आईजीएमसी शिमला में रेणुका जी सिरमौर के रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई, जिसे 1 जनवरी को पॉजिटिव पाया गया था। वहीं आईजीएमसी में ही कसौली की रहने वाली 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। उक्त महिला को 7 जनवरी को पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को 3 मौतों के बाद प्रदेश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 949 पहुंच गया है।

वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना के कुल 87 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में कांगड़ा के 24, सिरमौर के 22, मंडी व सोलन के 10-10, शिमला के 9, हमीरपुर के 6, चम्बा के 3, ऊना के 2 व कुल्लू का 1 व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में जहां कोरोना के 87 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 173 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें बिलासपुर के 7, चम्बा के 9, हमीरपुर के 16, कांगड़ा के 38, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 22, शिमला के 18, सिरमौर के 10, सोलन के 26 व ऊना के 24 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 56368 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1090 मामले एक्टिव रह गए हैं।

Vijay