हिमाचल में कोरोना से 3 लोगों की मौत, 44 नए पॉजिटिव केस

Thursday, Jan 21, 2021 - 11:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला में धर्मशाला के 54 वर्षीय व्यक्ति, सोलन जिला में 68 वर्षीय महिला व मंडी जिला में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई है। इन 3 मौतों के बाद प्रदेश में अब तब कोरोना से 961 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में कांगड़ा के 9, सिरमौर के 8, सोलन के 7, मंडी व हमीरपुर के 4-4, किन्नौर के 3, चम्बा, कुल्लू, शिमला व ऊना के 2-2 व बिलासपुर का एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं प्रदेश में 55 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 57127 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 561 मामले एक्टिव हैं।

Vijay