हिमाचल में कोरोना के 196 नए मामले, महिला सहित 3 संक्रमितों की मौत

Thursday, Dec 31, 2020 - 11:18 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में वीरवार को कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कोरोना से कांगड़ा जिला की 53 वर्षीय महिला, आईजीएससी शिमला में बिलासपुर जिला के 62 वर्षीय व्यक्ति व ऊना जिला में 86 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं वीरवार को पॉजिटिव आए 196 नए मामलों में कांगड़ा के 39, शिमला के 34, मंडी के 31, ऊना व सोलन के 19-19, सिरमौर के 17, चम्बा व हमीरपुर के 10-10, कुल्लू के 8, बिलासपुर के 6 व किन्नौर के 3 मामले शामिल हैं। वहीं प्रदेश में 341 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें शिमला में 82, हमीरपुर के 59, मंडी के 47, बिलासपुर के 40, सोलन के 30, कांगड़ा के 25, सिरमौर के 22, चम्बा के 21, कुल्लू के 8, किन्नौर के 4 व ऊना के 3 लोग शामिल हैं।  प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 55311 हो गया है, जिसमें से 2648 एक्टिव केस हैं।

मंडी के डॉक्टर सहित 31 लोग पॉजिटिव

मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले आए हैं। इसमें करसोग हलके के 4 गांवों चडयारा, जोहड़, महेंडी व नांज के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं सदर हलके का एक डॉक्टर व 2 अन्य लोग, बल्ह हलके के स्टोह व भंगरोटू के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, वहीं करसोग के चारों गांवों को प्रशासन ने कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया है।

बिलासपुर में चम्बा में 16 लोग पॉजिटिव

बिलासपुर जिला में गुलान गांव से 25 वर्षीय युवक, हटवाड़ गांव से 7 वर्ष का बच्चा, झंडूता उपमंडल के तहत जंडू गांव से 4 वर्ष का बच्चा, 27 वर्षीय युवक व 36 वर्षीय व्यक्ति और बडगांव से 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चम्बा जिला में 22 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय व्यक्ति, 29 व 40 वर्षीय महिला, पुखरी का 8 व 12 वर्षीय बच्चा और 38 वर्षीय महिला, खजियार की 46 वर्षीय महिला, डल्हौजी का 26 वर्षीय युवक व गेहरा की 70 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।

ऊना में मां-बेटी सहित 19 लोग पॉजिटिव

ऊना जिला में लमलेहड़ा की 45 वर्षीय महिला और उसकी 16 वर्षीय बेटी व 45 वर्षीय  महिला, देहलां का 56 वर्षीय पुरुष व कोटला कलां का 65 वर्षीय पुरुष, हरोली के धर्मपुर का 29 वर्षीय युवक, टाहलीवाल इंडस्ट्रीयल एरिया के तहत एक उद्योग में कार्यरत 47 वर्षीय पुरुष, नंगल जरियालां का 58 वर्षीय पुरुष व 4 वर्षीय बच्चा, बंगाणा के बाजार से 18 वर्षीय युवक, मलांगड़ पंचायत के नरूंह गांव की 52 वर्षीय महिला, ऊना शहर के वार्ड नंबर-1 और 8 के 65-65 साल के 2 बुजुर्ग, रीजनल अस्पताल ऊना में तैनात 35 वर्षीय हड्डी रोग विशेषज्ञ, बसदेहड़ा का 84 वर्षीय बुजुर्ग, हरोली के धर्मपुर का 89 वर्षीय बुजुर्ग, पोलियां बीत की 26 वर्षीय युवती, बंगाणा के कोलका का 45 वर्षीय पुरुष व 57 वर्षीय महिला में पॉजिटिव पाई गई है।

Vijay