हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की मौत, 136 आए नए मामले

Thursday, Jul 15, 2021 - 10:10 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 3 और लोगों की मौत हुई है। इनमें मंडी में 46 वर्षीय व्यक्ति, सोलन में 54 वर्षीय व्यक्ति व 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कोरोना के नए 136 संक्रमित मामले सामने आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 6, चम्बा के 34, हमीरपुर के 10, कांगड़ा के 17, किन्नौर के 2, कुल्लू के 6, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 31, शिमला के 19, सोलन के 3 व ऊना के 7 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में एक दिन के अंदर 174 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,04,098 

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,04,098 पहुंच गया है। वर्तमान में 1150 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 1,99,444 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 26,33,662 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 24,28,930 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे कोविड जांच के लिए 13,444 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 12,679 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि  634 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

तीसरी लहर से बचने के लिए करें नियमों की पालना

कोरोना की तीसरी लहर भी काफी खतरनाक मानी जा रही है, ऐसे में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करके ही प्रदेश में महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है। लोगों को घर से बाहर निकलते समय सही ढंग से मास्क का प्रयोग करना, हाथों को नियमित तौर पर साबुन व पानी से धोना या सैनेटाइज करना, परस्पर दो गज की दूरी बनाए रखना, कोविड से संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत खुद को दूसरों से अलग करना और अपनी कोविड जांच करवाना आदि का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। यदि हम कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं करते हैं तो हम संक्रमित हो सकते हैं।

Content Writer

Vijay