पेयजल जल भंडारण टैंक में मिलीं जहर की 3 बोतलें, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 11:58 PM (IST)

घुमारवीं: विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटा के गांव बरोटा में पेयजल जल भंडारण टैंक में जहर मिलाए जाने की खबर से चारों तरफ  दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिस भंडारण टैंक में जहर होने की खबर मिली, यह टैंक बरोटा क्षेत्र में पड़ता है। बुधवार सुबह इस क्षेत्र में पानी छोडऩे वाले वाटर गार्ड जोगिंद्र ने जैसे ही पानी के नल को खोला तो उसे पानी से दुर्गंध आई। जोगिंद्र ने इसकी सूचना इसी गांव के हेमराज को दी। जब उन्होंने टैंक के अंदर देखने का प्रयास किया तो टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। जब झांक कर देखा तो उसमें एक बड़ी बोतल तथा 2 छोटी बोतलें पड़ी हुई मिलीं। इस दौरान उन्होंने इस बारे में पंचायत प्रतिनिधियों, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस थाना भराड़ी को सूचित किया। 
PunjabKesari
एक बोतल के रैपर बना हुआ जहर का निशान
मौके पर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों, विभाग के अधिकारियों तथा भराड़ी पुलिस टीम ने टैंक में फैंकी बोतलों को बाहर निकाल कर देखा तो एक बोतल के रैपर पर जहर का निशान बना हुआ था, जिससे चारों तरफ  अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर आए लोगों के बयान दर्ज किए तथा भंडारण टैंक के पानी से सैंपल एकत्रित किए। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संदर्भ में डी.एस.पी. घुमारवीं राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने भंडारण टैंक के पानी के सैंपल ले लिए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा 284 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News