Hamirpur: चरस के साथ 3 बाइक सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:45 PM (IST)

नादौन(जैन): थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत अमलैहड़ गांव में पुलिस ने गश्त के दौरान 3 युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने जब बाइक सवार 3 युवकों को रोका, तो वे घबरा गए व शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनसे 5 ग्राम चरस बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने मुनीष कुमार निवासी भियांबी, साहिल निवासी किटपल तथा शुभम निवासी झलाण के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay