पुलिस को गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता, हैरोइन-भुक्की के साथ 3 युवक दबोचे

Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:13 PM (IST)

शिमला: राजधानी में मादक पदार्थों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिस कारण जिला में मादक पदार्थों का व्यापार काफी फल-फूल रहा है। इसका ताजा उदाहरण राजधानी में हर तीसरे दिन पकड़े जा रहे छोटे तस्करों के रूप में देखा जा सकता है। मंगलवार देर रात को भी नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस ने मादक पदार्थ हैरोइन और भुक्की संग 3 युवकों को धर दबोचा है। यह कामयाबी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मल्याणा में मिली है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तीनों युवकों के कब्जे से 182 ग्राम भुक्की और 44.20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान अरुण निवासी कुमारसैन, भूपिंद्र निवासी ननखड़ी और सुनील निवासी कोटखाई के रूप में हुई है।

संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे तीनों युवक

यह तीनों युवक रात के समय मल्याणा में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर जब इन्हें तलाशी के लिए रोका तो उनके पास से यह मादक पदार्थ बरामद हुए। पुलिस की तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह मादक पदार्थ युवकों ने कहा से लाए थे तो किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि शायद इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर होगा। पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हो सकते है। पुलिस जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश करेंगी। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. शिमला प्रमोद शुक्ला ने की है।

Vijay