पुलिस ने घर पर दबिश देकर बरामद की चरस और अफीम, 3 तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Jun 23, 2020 - 06:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला में तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।  ताजा मामले में पुलिस ने संकटमोचन के समीम चमरोग में एक व्यक्ति के घर पर दबिश देकर चरस और अफीम बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति वह है जोकि घर पर नशीले पदार्थों का धंधा चला रहा था, वहीं दो वे युवक हैं जोकि उसे चरस सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने घर से 590 ग्राम चरस और 10 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने चमरोग के हेमराज उर्फ काका से 83,000 रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह राशि नशा बेच कर कमाई गई है। इसके अलावा तलाशी के दौरान पुलिस को घर से 148 चैक विभिन्न बैंकों के मिले हैं।

वहीं हेमराज को चरस सप्लाई करने वाले दो युवकों में कुल्लू जिला के आनी का धर्मपाल और डोबे राम शामिल है। उक्त दोनों चरस की सप्लाई करने के बाद गाड़ी से वापस अपने घर को जा रहे थे। पुलिस ने धामी के 16 मील जगह के पास नाके के दौरान उनकी कार को रोका और कार के दस्तावेज मांगे जोकि वे पेश नहीं कर पाए। इस पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 28 हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस की मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। पुलिस को शक है कि इनके पीछे कोई अन्य तस्कर भी हो सकते है। पुलिस जल्द ही इन सभी को कोर्ट में पेश करेगी।  मामले की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।

Vijay