SIU Team को नाके पर मिली बड़ी सफलता, चरस के साथ कार सवार 3 युवक गिरफ्तार

Wednesday, Jun 26, 2019 - 07:04 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों का लगातर इजाफा हो रहा है। वहीं पुलिस भी लगातार इन पर शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार मंंडी पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने 412 ग्राम चरस के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत एन.एच.-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ के नजदीक एस.आई.यू. टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक आल्टो कार (एच.पी.69ए-1933) को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान आल्टो कार में सवार अमर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी लुरहाड तहसील झंठूता जिला बिलासपुर, अजीत सिंह पुत्र रोशनलाल निवासी निहान जिला बिलासपुर व अंकुर चंदेल पुत्र राजकुमार निवासी जबलू जिला बिलासपुर के कब्जे से 412 ग्राम चरस बरामद हुई।

कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी

एस.आई.यू. टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा आल्टो कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीरवार को तीनों आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एस.पी. मंंडी गुरदेव चंद शर्मा ने की है।

Vijay