छात्रवृत्ति घोटाले के 3 आरोपी कोर्ट में पेश, इतने दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Wednesday, Jan 08, 2020 - 11:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): 250 करोड़ रुपए से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार किए गए उच्च शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधीक्षक ग्रेड-2 अरविंद राजटा, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी और सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हैड कैशियर एसपी सिंह को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अदालत ने उक्त तीनों को 10 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश सुनाए। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में सीबीआई को कई साक्ष्य हाथ लगे हैं। उसी आधार पर बीते दिनों 3 गिरफ्तारियां की गई थीं। सामने आया है कि आपसी मिलीभगत से करोड़ों रु पए के घोटाले को यहां अंजाम दिया गया और हर स्तर पर भारी अनियमितताएं बरती गईं।

जनवरी माह के अंत तक अदालत में पेश होगा पहला चालान

सूत्रों के अनुसार करोड़ों रु पए के घोटाले में जांच एजैंसी इस माह के अंत तक पहला चालान अदालत में पेश कर देगी। इसके तहत करीब 8 लोगों को आरोपी बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि अदालत में चालान पेश करने से पहले सीबीआई 4 से 5 गिरफ्तारियां कर सकती है। इसके साथ ही जांच टीम ने छानबीन के दायरे में आए कुछ चेहरों को पूछताछ के लिए भी तलब किया है।

Vijay