पम्प हाऊस में लूट मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:36 PM (IST)

नूरपुर (रुशांत): नूरपुर शहर को पेयजल सप्लाई करने वाली प्रमुख चक्की जलापूर्ति योजना के पम्प हाऊस पर गत सप्ताह बंदूक की नोक पर कर्मचारी को बंधक बनाकर मोटर, पंप ऑप्रेटिव सिस्टम और बिजली की तारों की लूट के मामले में नूरपुर पुलिस ने गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। डीएसपी अशोक रत्न ने बताया कि उक्त गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस लूटपाट को अंजाम देने वाले 2 मुख्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।

डीएसपी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में रवि कुमार निवासी सुजानपुर जिला हमीरपुर, सुरेश निवासी हटवास नगरोटा बगवां तथा तेज सिंह बोगरवां इंदौरा का है। वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाई गई बोलैरो गाड़ी को रिकवर कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और चोरी किए गए सामान को रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि 8 अप्रैल की रात को नकाबपोश लुटेरों ने जल शक्ति विभाग के पम्प हाऊस में लूटपाट कर 18 से 20 लाख रुपए की मशीनरी लूट ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News