Solan: घर से लाखों के गहने और सिलैंडर चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 05:40 PM (IST)
सोलन (अमित): सोलन पुलिस ने शहर के सदर क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में लाखों रुपए के गहने और एक गैस सिलैंडर चोरी हुआ था। जानकारी के अनुसार सोलन के जवाहर पार्क स्थित एक बिल्डिंग में रहने वाले शिमला निवासी कमलेश ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कुछ दिन पहले उनके घर से एक सोने का कड़ा, सोने के टॉप्स की जोड़ी, एक सोने की अंगूठी और किचन में रखा गैस सिलैंडर चोरी हो गया है। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 2.30 लाख रुपए आंकी गई थी।
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों अशोक कुमार निवासी बाण मोहल्ला सोलन, आशीष उर्फ गोलू और सितेंद्र उर्फ सीतू दोनों निवासी नौहराधार जिला सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि ये आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here