3,253 स्कूल-कॉलेज में बायोमीट्रिक मशीनें की इंस्टाल

Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:57 AM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के 3,253 स्कूल-कालेजों में शिक्षा विभाग ने बायोमीट्रिक मशीनें इंस्टाल करवा दी हैं। अब इन मशीनों में जल्द सिम लगाई जाएगी ताकि ये मशीनें शुरू हो सकें। बताया जा रहा है कि विभाग ने सिम के लिए अभी ओपन टैंडर किए हैं। इसमें जियो, एयरटैल व बी.एस.एन.एल. जैसी बड़ी कंपनियों ने भाग लिया था लेकिन इस दौरान विभाग ने सिम के लिए कंपनी को अभी फाइनल नहीं किया है। हालांकि विभाग ने इसके लिए बनाई गई कमेटी को जल्द कंपनी फाइनल करने के निर्देश दिए हैं ताकि अप्रैल माह में ही इन मशीनों को शुरू किया जा सके। सूत्रों की मानें तो विभाग ने लगभग 3.66 करोड़ रुपए की लागत से इन मशीनों की खरीद की है।

बायोमीट्रिक मशीनों के लिए अढ़ाई साल की प्रक्रिया हुई पूरी 

स्कूल-कॉलेजों के लिए बायोमीट्रिक मशीनों की खरीद प्रक्रिया अढ़ाई साल बाद पूरी हुई है। पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में शिक्षा विभाग ने यह खरीद प्रक्रिया शुरू की थी। इस दौरान विभाग ने स्टेट इलैक्ट्रॉनिकस कार्पोरेशन को इन मशीनों को खरीदने का जिम्मा सौंपा था, जिसमें लगभग अढ़ाई साल का समय लग गया। पिछले दिनों कार्पाेरेशन ने विभाग को मशीनों की सप्लाई शुरू कर दी थी जो अब पूरी हो गई है। इस समय सभी स्कूल-कॉलेजों में ये मशीनें उपलब्ध करवा दी गई हैं।

Ekta