प्रदेश के 28वें मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने संभाला पदभार

Wednesday, Jan 01, 2020 - 11:37 AM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश के 28 वें मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने आज अपना पद भार संभाल लिया है। प्रदेश सरकार ने 1986 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार खाची को श्रीकांत पालदी के रिटायर होने पर यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।

पदभार संभालने के बाद अनिल कुमार खाची ने कहा कि प्रदेश द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता रहेगी। सरकार ने हाल ही में प्रदेश को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की है जिसे सफल बनाने के लिए काम किया जाएगा ताकि प्रदेश के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो सके।आने वाले 2020-21 के बजट में कई नए प्रयास प्रदेश हित्त में लोगों को देखने को मिलेंगे।

Edited By

Simpy Khanna