Promotion : वन विभाग में 281 वन रक्षक बने डिप्टी रेंजर, अधिसूचना जारी

Tuesday, Sep 06, 2022 - 10:30 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में 281 वन रक्षकों को डिप्टी रेंजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना वन विभाग के मुखिया की ओर से जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत इन सभी पदोन्नत किए डिप्टी रेंजरों की तैनाती रिक्त पदों पर की जाएगी। इसके लिए विभाग के सभी सीसीएफ तथा सीएफ को उनके अधीन ब्लॉकों में रिक्त पड़े पदों की सूची भेजने को कहा है। जिन वन रक्षकों को पदोन्नत किया गया है, उनमें पवन कुमार, कुलदीप कुमार, जे. नाथ, राकेश कुमार, बिहारी लाल, धर्म पाल, काली दास, कृष्ण चंद, पुष्पा देवी, एन. सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद किशोर, कश्मीर सिंह, जोगिंद्र सिंह, ओम प्रकाश, भगत रात, ओंकार मिश्रा, लेख राम, राम पारूल, रमेश चंद, कृष्ण चंद, सुरेश कुमार, नंद लाल, चंद्र प्रकाश, अजीत सिंह, शक्ति सिंह, कुलदीप सिंह, सुनित कुमार, जयराम, पारस राम, हरदयाल सिंह, नीरज शर्मा, तेजबीर सिंह, योग राज, राजिंद्र सिंह, जगदीश दत्त, राकेश कुमार, गोपाल चंद, राजेश कुमार, मोहिंद्र सिंह, राजीव शुक्ला, कैलाश चंद, मदन सिंह, सोम नाथ, पाल सिंह, राजकुमार, बच्चन सिंह, किकर सिंह, श्याम चंद, प्रदीप कुमार, राय सिंह, नेक राम, राम पाल, टेक चंद, लक्ष्मी कुमार, सुभाष चंद, दिला राम, मस्त राम, बेली राम, सुरेंद्र कुमार, अशविंद्र सिंह, राम प्रकाश, नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रत्तन लाल, अनिल कुमार, जय इंद्र सिंह, मस्त राम, जी. सिंह, संजीव कुमार, दिनेश्वर सिंह, चमन लाल, राम गोपाल, विजय कुमार, पवन कुमार, दिनेश कुमार, प्रीतम सिंह, रविंद्र कुमार, धीरज कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, रमेश कुमार, मुनीश कुमार, ओंकार सिंह, रवि कांत शर्मा, ओम प्रकाश, संजीव कुमार, अजय शर्मा, नीरज गुप्ता, भुवनेश्वर सिंह, राम दत्त व इंद्र देव शामिल है।

इसी तरह गोपी चंद, राम लाल, तेज सिंह, करम चंद, दिला राम, सतीश चंद, ब्रह्मा नंद, रूप राम, रणजीत सिंह, राम लाल, सत्य प्रकाश, कंवर सिंह, घनश्याम दास, गोविंद शर्मा, शांता वर्मा, प्रवीण कुमार, मोहन लाल, मोहर सिंह, नीता राम, मेहर चंद, मदन कुमार, जोङ्क्षगद्र पाल, लायक राम, कमल कुमार, काली चरण, जी. सिंह, ब्रिज लाल, धन सागर, विजय कुमार, पूर्ण चंद, पदम सिंह, सुभाष चंद, प्रकाश चंद, बासू देव, बहादुर सिंह, डोला राम, जय प्रकाश, सुशील कुमार, विनय कुमार, देवेंद्र सिंह, रमेश कुमार, हुकुम चंद, काली राम, सुशील कुमार, तुलसी राम, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, करनैल सिंह, नंद किशोर, कृष्ण गोपाल, राम स्वरूप, चेत राम, अश्विनी कुमार, काला राम, पवन कुमार, हीरा चंद, मान चंद, संदीप कुमार, वंदना कुमारी, दुर्गा देवी, सुनील कुमार, चेत राम, संजीव कुमार, हेम लता ठाकुर, सरीता कौंडल, विपिन नेगी, रत्नी, विजय कुमार, विजय लक्ष्मी, श्यामा देवी, राजेश कुमार, सुशांत ठाकुर, सुरजीत, कमला देवी, संजीत सिंह, तपेंद्र सिंह, उमेद सिंह, अजय लगवाल, नरेश कुमार, अरुण कुमार, ङ्क्षचता देवी, दीपक चौधरी, हितेंद्र कुमार, कमल ठाकुर, योग राज, नीलम कुमार, पवना कुमारी, निशा शर्मा, कुलदीप चंद, चैतन्य शर्मा, कुलविंद्र सिंह, करण सिंह, दिशांत धिमान, शालिनी, एम. जोशी, जय कुमार, कमल किशोर, चमन लाल, दिनेश कुमार, सन्नी, ए. कुमारी, वंदना कुमारी, विनोद कुमार, प्रेम लता, हुकुम चंद, शशि बाला व विद्या सेन को भी वन रक्षक के पद से पदोन्नत कर डिप्टी रेंजर बनाया है। 

इसके साथ ही रविंद्र सिंह, हितेश्वर सिंह, वनीत कुमार, रमेश कुमार, राजेश कुमार, योग राज, सुनील कुमार, विजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, राजकुमार, पी. देवी, प्रशांत, सुरेश कुमार, देवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, टेक चंद, अजय कुमार, जय माला, रंजना देवी, संतोषी ठाकुर, संदीप गुलेरिया, पूनम कुमारी, पविंद्र कुमार, टी. मिर्जा, रीना कुमारी, संजीव कुमार, नीरज कुमार, उमेश कुमार, राजीव कुमार, नदीम, रेखा देवी, कलम किशोर, मुनीष, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, इंदु कुमारी, विरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, लीला मनी, काविंद्र कुमार, अरुणा तोमर, मोहित गौतम, संजीव कुमार, संदीप कुमार, जमील खान, विजय कुमार, भीम सिंह, प्रवीण ठाकुर, मंजीत सिंह राणा, कुलदीप सिंह, नीतिन मिन्हास, अर्चना ठाकुर, ऊषा देवी, अशोक कुमार, तनुज कुमार, नितिन, प्रवीण ठाकुर, यशवंत सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश कुमार, हेम राज, विपिन कुमार, मिथिला कुमारी, तरुण कौशल, सुनील कुमार, सतीश कुमार, रंजीत सिंह, राजेश कुमार, राजकुमार, रूपेंद्र कुमार, पूनम कुमारी, माल्ती देवी, मेघ राज, रंजीत सिंह, मोहन लाल तथा नितिन कुमार को भी वन रक्षक  के पद से डिप्टी रेंजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। 

वन रक्षकों की पदोन्नति के लिए प्रदेश फोरैस्टर्स एसोसिएशन के प्रधान चांद स्वरूप राणा, महासचिव दिनेश शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, प्रधान सचिव वन व प्रधान मुख्य अरण्यपाल का आभार जताया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay