कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से 27 सड़कें और 53 डीटीआर बंद : आशुतोष गर्ग

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 06:25 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में बीती रात से भारी बर्फबारी कारण ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 27  सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है और भारी बर्फबारी से कई ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। बिजली के 53 डीटीआर बारिश-बर्फबारी से ठप हो गए है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विश्व प्रसिद्व प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में 2 फीट ताजा बर्फबारी से ढाई हजार से अधिक की आबादी बिजली गुल होने से अंधेरे में डूब गई है और बर्फबारी बारिश से पूरी घाटी शीत लहर की चपेट में आई है। वहीं भारी बर्फबारी ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम के 4 दर्जन बस रूटों पर यातायात प्रभावित हुए है और ऐसे में परिवहन विभाग की 4 बसें बर्फबारी में फंस गई है। 

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहाकि मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी थी और बीते कल रात से जिला में  भारी बर्फबारी-बारिश का दौर लगातार चल रहा है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व भूस्खलन से 27 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद है और ऊंचे क्षेत्रों में बिजली के 53 डीटीआर बंद हुए है। उन्होंने कहाकि ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रो में अभी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में प्रशासनिक की तरफ से लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के कर्मचारी सेवाएं बहाल करने में जुटे हुए है। बर्फबारी से नेशनल हाइवे 3, अटल टनल रोहतांग में और नेशनल हाईवे 305 जलोड़ी दर्राआवाजाही बंद है। उन्होंने ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया मौसम का मिजाज को देखने हुए घरों से बाहर जरूरी काम से निकले और किसी भी आपदा में 1077 टोल फ्री नंबर संपर्क करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News