देश की रक्षा के लिए हिमाचल के 4 जिलों से ट्रेनिंग पर भेजे 265 अग्निवीर

Thursday, Feb 23, 2023 - 06:41 PM (IST)

शिमला (राजेश): देश की रक्षा के लिए प्रदेश के 4 जिलों शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर से 388 अग्निवीरों का चयन हुआ है। इन अग्निवीरों में सेना भर्ती कार्यालय जतोग कैंट से ट्रेनिंग भेजे जाने का कार्य भी शुरू हो गया। जतोग कैंट से अब तक 265 अग्निवीरों को देश के विभिन्न ट्रेनिंग सैंटरों में भेजा जा चुका है। वीरवार को भी जतोग कैंट से 51 अग्निवीरों को आर्मी ट्रेनिंग सैंटरों में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, जिसमें एक महिला अग्निवीर शामिल रही। वीरवार को अग्निवीरों को ट्रेनिंग पर भेजने के बाद निदेशक सेना भर्ती कार्यालय जतोग कैंट कर्नल शालव सनवाल ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सैंटरों में अग्निवीरों को देश की रक्षा करने के गुर सिखाए जाएंगे। वहीं किस तरह फौज में अनुशासन के साथ कार्य किया जाता है, इसके बारे में भी बताया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उन्हें विभिन्न राज्यों में नियुक्त किया जाएगा।

18 फरवरी से अब तक भेजे गए अग्निवीर
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय जतोग कैंट कर्नल शालव सनवाल ने बताया कि अग्निवीरों को ट्रेनिंग पर भेजने का कार्य 18 फरवरी से शुरू किया गया था। 18 फरवरी को 40 अग्निवीरों को भेजा गया था। इसी तरह 19 फरवरी को 37, 20 फरवरी को 36, 21 फरवरी को 57, 22 फरवरी को 44 अग्निवीर भेजे गए थे और वहीं 23 फरवरी को 51 अग्निवीर को ट्रेनिंग पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि इन अग्निवीरों के देश के विभिन्न आर्मी ट्रेनिंग सैंटरों जैसे हैदराबाद, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, उत्तराखंड, महाराष्ट्रा, फतेहगढ़, दिल्ली, नासिक, सागर, गोआ, फैजाबाद आदि अन्य ट्रेनिंग सैंटरों में भेजा गया है। 

अगली अग्निवीर भर्ती भी शुरू, युवा 23 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
निदेशक सेना भर्ती कर्नल शालव सनवाल ने बताया कि अगली अग्निवीर भर्ती प्रकिया भी शुरू हो गई है। भर्ती के लिए आयु पूरी करने वाले युवा जॉइन इंडियन आर्मी वैबसाइट पर 23 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद सबसे पहले सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। इसके बाद दूसरे चरण में शॉर्ट लिस्ट किए गए  उम्मीदवारों को संबधित एआरओ द्वारा तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा, जहां शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शरीरिक मापन होगा। 

अग्निवीर भर्ती में दलालों से बचें युवा
निदेशक सेना भर्ती कर्नल शालव सनवाल सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को दलालों से बचने की अपील की है। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे दलालों के बहकावे में न आएं। भारतीय सेना में भर्ती पूरे निष्पक्ष और योग्यता पर आधारित है। वहीं भर्ती को लेकर किसी भी संदेह को लेकर उम्मीदवार मोबाइल नंबर 7996157222 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay