तबलीगी जमात के 257 लोगों को किया क्वारंटाइन, जानकारी छुपाने पर 15 पर प्रकरण

Saturday, Apr 04, 2020 - 01:30 PM (IST)

शिमला(योगराज) : प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने कहा है कि प्रदेश में तबलीगी जमात के 257 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और 15 तबलीगी जमात के लोगों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने दिल्ली से लौटने पर प्रशासन से जानकारी छुपाई है। जबकि कुल 41 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जिन्होंने प्रदेश लौटने पर प्रशासन को नहीं बताया। उन्होंने एक बार फिर से सोशल डिस्टनसिंग को मेंटेन रखने का लोग से आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेडिंग को रोकने में प्रशासन कामयाब हुआ है। जहां जहां भी कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए है वहां पर कोरोना चैन को तोड़ने में प्रशासन कामयाब रहा है।

प्रदेश में इस वक्त तीन कोरोना पॉजिटिव केस हैं। बद्दी से कोरोना पॉजिटिव महिला की चंडीगढ़ पीजीआई मौत हुई है लेकिन महिला के पति का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया है। वहीं डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को 9 बजे 9 मिनट तक प्रार्थना करने की अपील को सभी देश वासियों को पॉजिटिव सोच के साथ अमल करना चाहिए क्योंकि पॉजिटिव सोच के साथ ही परिणाम भी अच्छे आएंगे और कोरोना को देश और दुनिया से भगाने में भी कामयाबी मिल सकती है।
 

Edited By

prashant sharma