25 को शिमला आ रही रजनी पाटिल, लोकसभा चुनावों को लेकर ऐसे बनाएंगी रणनीति(Video)

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 03:53 PM (IST)

शिमला (योगराज): लोकसभा चुनावों को नजदीक आते देख बीजेपी और कांग्रेस काफी सक्रिय मोड़ में आ गई है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने शिमला संसदीय सीट पर लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए जोरों से तैयारियां शुरू कर दी है। 25 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस ने शिमला के राजीव भवन में शिमला संसदीय सीट पर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल भी मौजूद रहेगी। बैठक में शिमला सीट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मंथन होगा। साथ ही शिमला सीट पर चुनावों में किस तरह से जीत दर्ज की जाए इस पर रणनीति तैयार की जाएगी। 

कांग्रेस प्रदेश महासचिव नरेश चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मध्यनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है जिससे प्रदेश में कांग्रेस चारों सीट पर जीत दर्ज कर सके। शिमला संसदीय सीट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाई जाएगी और उसके बाद अन्य सीटों पर भी कार्यकर्ताओं से बैठकें की जाएगी। नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शीर्ष नेताओं से सीधा संपर्क के लिए शुरू की गई शक्ति ऐप को लेकर लोगों का अभी तक किस तरह का रुझान है इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं से बैठक में फीडबैक ली जाएगी। जिससे प्रदेश में इस योजना को और मजबूती मिल सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News