Himachal: मंडी की इस पंचायत में घटी बड़ी घटना, काल के मुंह में ऐसे समाए 25 बेजुबान
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 05:22 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला में जहरीली घास खाने से करीब 25 बकरियों की मौत होने का मामला सामने आया है। यहां घटना बल्ह उपमंडल की सकरोहा पंचायत में हुई है। स्थानीय बकरी पालक हेतराम जब सुबह बकरियों को चारा देने पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी कई बकरियां मर चुकी थीं और बाकी तड़प रही थीं।
इस दृश्य को देखकर वह घबरा गया और तुरंत पशुपालन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वैटर्नरी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया। जांच में पता चला कि बकरियों की मौत जहरीली घास खाने से हुई है। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया और तड़प रही बकरियों को इंजैक्शन लगाकर उनकी जान बचाई। समय रहते उपचार मिलने से बाकी बकरियों को बचा लिया गया है। बकरी पालक हेतराम इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here