23 वर्षीय बेटे की दोनों किडनियां खराब, मां-बाप को सरकार व लोगों से मदद की दरकार

Thursday, Dec 12, 2019 - 06:15 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जुगाहण निवासी लेखराज के दुखों का अंत खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। उन्हें अपने 23 वर्षीय बेटे की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रदेश सरकार से 2 लाख 70 हजार रुपए तो मिल गए हैं लेकिन ट्रांसप्लांट से पहले होने वाले प्लाजमा टैस्ट जिसकी फीस 2 लाख रुपए है, उसके लिए अभी भी पैसों की दरकार है। लेखराज को अपने बेटे का स्थानीय डायलिसिस सैंटर में डायलिसिस करवाना पड़ रहा है, जिस कारण उन पर अतिरिक्त कर्जे का पहाड़ खड़ा हो रहा है।

बता दें कि किडनी फेलियर से जूझ रहे अविनाश के माता-पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सरकार व लोगों की मदद की दरकार है। लेखराज और पिंकी नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुगाहण से संबंध रखते हैं, जिनके छोटे बेटे अविनाश की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। जितनी हैसियत थी उतना बेटे के उपचार पर पैसा खर्च किया। अब पैसे के अभाव में उसका बेहतर उपचार नहीं हो पा रहा है।

पीड़ित अविनाश के पिता ने अपने बेटे के इलाज के लिए अभी तक अपनी कृषि योग्य लगभग 17 बिस्वा भूमि को भी बेच चुके हैं और अब मात्र एक टुकड़ा ही कृषि के लिए बचा हुआ है, जिसे भी उक्त परिवार बेचने की कगार पर पहुंच गया है। अविनाश के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उसकी माता की किडनी तो मैच हो गई है लेकिन इस खर्च को वहन करने के लिए परिवार असहाय नजर आ रहा है। अब उसकी उम्मीद सरकार व आमजन की मदद पर टिकी हुई है ताकि बेटे का अच्छा इलाज हो सके और वह पहले की तरह स्वस्थ हो सके।

अविनाश का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है और सुंदरनगर में प्राइवेट डायलिसिस सैंटर में हफ्ते में 2 बार उसका डायलिसिस करवाया जाता है। अविनाश के पिता लेखराज व माता पिंकी ने सरकार और लोगों से उनके बेटे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। लेखराज ने अविनाश के केनरा बैंक ब्रांच ऑफिस सुंदरनगर के खाता नंबर 4710108000494 में पैसे जमा करवाने की अपील की है।

Vijay