पौंग बांध विस्थापितों को आवंटित किए 221 मुरब्बे

Friday, Oct 02, 2020 - 06:21 PM (IST)

राजा का तालाब (योगेश): राजस्थान के जैसलमेर, रामगढ़ व मोहनगढ़ में 221 पौंग बांध विस्थापितों को 1 अक्तूबर को नया भूमि आबंटन किया गया है। राहत एवं पुनर्वास उपायुक्त राजा का तालाब शमशेर सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिन पौंग बांध विस्थापितों ने द्वितीय चरण में भू आबंटन के लिए सहमति पत्र दिए थे। उनमें से 221 विस्थापितों को द्वितीय चरण में जैसलमेर, मोहनगढ़ व रामगढ़ में भू आबंटन कर दिया गया है। उपयुक्त ने बताया कि उपायुक्त बीकानेर से हुई बैठक में विस्थापितों के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। विस्थापितों की समस्याओं के बारे में उपायुक्त बीकानेर को लिखित रूप से भी अवगत करवा दिया गया है। उपायुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि जिन विस्थापितों को हाल ही में राजस्थान में भू आबंटन हो चुका है और उन्होंने वहां पर कब्जा ले लिया है। वो लोग चाहें तो आबादी के लिए उन्हें उनके चैक में भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस विषय मे विस्थापित संबंधित तहसीलदार से मिलकर आबादी के लिए भूमि ले सकते हैं, जबकि कुछ मामलों में अगर विस्थापितों को हाल ही में भू आबंटन होने के उपरांत किसी कारणवश कब्जा नहीं मिल पाया। तो ऐसे मामलों में विस्थापित किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय में आकर अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं।

Jinesh Kumar