चम्बा-तीसा मार्ग पर कार से लकड़ी के 220 टुकड़े बरामद
punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 05:25 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने चम्बा-तीसा मार्ग पर मोहड़ी नाला के निकट नाकाबंदी के दौरान एक कार से अवैध लकड़ी के 220 टुकड़े बरामद किए हैं। कार में सवार तीन लोगों के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मामला दर्ज किया गया है। इसमें दो पंजाब के और एक नेपाली मूल का व्यक्ति शामिल है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने शुक्रवार रात चम्बा-तीसा मार्ग पर मोहड़ीनाला के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान तीसा की ओर से कार पी.बी.-11सीयू-1851 आई। कार को नियमित जांच के लिए रोका गया।
पूछताछ के दौरान कार सवार ने अपना नाम विक्रमजीत सिंह पुत्र प्रकाश चंद निवासी खेडीमांजला तहसील राजपुरा जिला पटियाला, धर्मेंद्र सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बतमाजरा तहसील राजपुरा जिला पटियाला और करण पुत्र कालू निवासी जिला हुमला नेपाल बताया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से मंधल लकड़ी के 220 टुकड़े बरामद हुए। पुलिस ने जब उनसे लकड़ी ले जाने से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे नहीं दिखा सके। इसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस थाना सदर चम्बा के प्रभारी इंस्पैक्टर सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। लकड़ी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है।