हिमाचल में 213 लैक्चरार स्कूल न्यू कॉमर्स की नियुक्ती, तैनाती आदेश जारी

Thursday, Dec 23, 2021 - 05:03 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): उच्च शिक्षा विभाग में लैक्चरार (स्कूल न्यू) कॉमर्स के पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 213 उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। वीरवार को विभाग की ओर से नियुक्ति आदेशों के साथ-साथ तैनाती भी प्रदान कर दी गई है। अब इन उम्मीदवारों को तय समयावधि मेें अपना-अपना कार्यभार संभालना होगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी व दिशा-निर्देश विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।

नियुक्त हुए उम्मीदवारों में राकेश कुमार, कंचन कुमारी, रमेश चंद, प्रकाश, किरण चौहान, कपिल चौहान, सुनीता देवी, कविता ठाकुर, अजय कुमार, मीना कुमारी, पुष्प राज, पूनम गुप्ता, प्रोमिला कुमारी, शिवानी कांगो, पंकज मिन्हास, शमशेर चंद, चिंतामणि, ठाकुर बनिता कुमारी, रवि दत्त, कुमारी निशा देवी, वीना देवी, विशाल राणा, रीना, प्रवीण, मीना ठाकुर, महेंद्र पाल, आत्मा राम, एल.चंद, अर्चना कुमारी, अमिता कुमारी, अरविंद पामटा, राजेश कुमार, सपना देवी, रामानंद शर्मा, मीनू शर्मा, किरना देवी, सूर्य प्रकाश, सपना, मंजू रानी, रजनी शर्मा, राकेश कुमार, जनक सिंह, कमलेश कुमार, शेष कुमार, भूपेंद्र कुमार, सविता देवी, विजय पाल सिंह, अश्विनी कुमार, कुमारी अर्चना, योगराज, शिवानी ठाकुर, विजय कुमार प्रेमी, सुरेश कुमार, मोनिका सूद, नवीन कुमार, रजनी बाला, राजेश कुमार, शशि कमल, रजत कुमार, गितेंद्र कुमार, अनीता ठाकुर, सुरजन मेहता, विजय कुमारी, चमन लाल, राजेश कुमार, सपना देवी, वंदना ठाकुर, राकेश कुमार, सरला ठाकुर, रतनी देवी, रवि कुमार, सुषमा ठाकुर, वीरेंद्र गौतम, मोनिका देवी, राकेश कुमार, बंदना कुमारी, कनिका नेगी, मीनाक्षी, चेतन शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, सुशील कुमार, मेघा कुमारी, संजय कुमार, विजय कुमार, अश्विनी कुमार, ममता देवी, करतार सिंह, मुकेश कुमार, चेतना, अशिमा सेन, चमन लाल, स्वीटी मांटा, मेहर चंद, रेणू देवी, नेतर सिंह, खेम राज, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, अश्विनी कुमार, बलबीर, पारुल अवस्थी, विकास बंगा, निपुन शर्मा, शिवानी डोगरा, तिलका देवी, वंदना, लखन लाल, सविता कुमारी, संजीव कुमार, काकू राम, संगीता देवी, टेक चंद, रवि कुमार, रोमी, अनीता बंसल, हंस राज, रितू पटियाल, मनेंद्र कुमार, रेखा कुमारी, करण, सुनीता केशव, सतीश कुमार, अनुराधा, कृतिका, राजेश कुमार, ललित कुमार, सुषमा देवी, संजय कुमार, बलबीर सिंह, दीप चंद, तुलसी राम, नसीब खान, पूजा, सुरेंद्रा, श्वेता, ममता कुमारी, शशि कुमार, विशाल भोटा, मुमताज, बलजीत सिंह, सुशील कुमार, आरती, कुलदीप कुमार, अजय सिंह, सुभाष चंद, बबली, राधिका, अश्विनी कुमार, संतोष कुमारी, प्रियंका देवी, लेख राज, दीपक कुमार, रीता देवी, निशा कुमारी, प्रोमिला देवी, सुनित कुमार, रिट्टू राज, अर्जुना देवी, आशा रानी, सुरेश कुमार, सुषमा देवी, सुभाष चंद, अमन प्रीत, किरन बाला, चमन लाल, नीलम कुमारी, राजनीश कुमार, अमर सिंह, सुमित कुमार, शकीना देवी, हरविंद्र कौर, संजीवना देवी, अभय कुमार, संजय कुमार, प्रकाश, जय प्रकाश, पूजा देवी, तिमरेश कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार, कुसुमलता, कमलेश कुमारी, रिंकू कुमार, आशीष कुमार, मीनाक्षी पटियाल, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, काबुल, पवना कुमारी, प्रवीण कुमार, कृष्णा देवी, गुरप्रीत कौर, नितिका बंसल, सुनील कुमार, अजय चौधरी, गुरजीत कौर, तनुजा कुमारी, सेजल धीमान, महिमा ठाकुर, जीवन ज्योति, जगदीश चंद, सुनील कुमार, पूजा कुमारी, अनीता कुमारी, आरती, जतिंद्र सिंह, दिनेश कुमार, दिशा, बबली कुमारी, नितिका, सुरेंद्र कुमार व मीनाक्षी पुरी शामिल हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay