बिलासपुर में कोरोना के 21 नए मामले पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 09:58 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला में रविवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। जिन्हें मिलाकर जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3672 पहुंच गया है, जिनमें से 3267 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 376 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। अब तक जिला बिलासपुर में 40 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इनमें 28 मौतें जिला में दर्ज की गई हैं जबकि 12 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दर्ज हैं।

रविवार को सदर उपमंडल के तहत बिलासपुर शहर की हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से 28 वर्षीय, 26 वर्षीय, डियारा सैक्टर से 14 वर्षीय, 26 वर्षीय, 35 वर्षीय, रौड़ा सैक्टर से 54 वर्षीय, 21 वर्षीय, पंजगाई से 59 वर्षीय, 39 वर्षीय, बरमाणा से 32 वर्षीय, घुमारवीं उपमंडल के तहत मझासू गांव से 23 वर्षीय, 55 वर्षीय, बड्डू गांव से 35 वर्षीय, भगेड़ से 50 वर्षीय, झंडूता उपमंडल के तहत बैहना जट्टा गांव से 40 वर्षीय, 45 वर्षीय, 15 वर्षीय, 14 वर्षीय, बडग़ांव से 45 वर्षीय, ऋषिकेश गांव से 76 वर्षीय व बल्हसीणा गांव से 41 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने  इसकी पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News