किन्नौर में आए 21 नए मामले

Tuesday, Nov 17, 2020 - 06:53 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। किन्नौर जिले मे मंगलवार को  कोविड-19  के 21 नए मामले सामने आये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि जिले में आज कोविड 19 के 112 सेम्पल लिए गए, जिनमें  21 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 91 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। पॉजिटिव आने वालों की आयु 28 वर्ष से 61 वर्ष के बीच है। इनमें 8 महिलाएं और 13 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आने वालों में जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना से चार पुरुष व एक महिला, टिटोंग परियोजना से एक पुरुष, बरी गांव से एक पुरुष, कल्पा गांव से एक पुरुष, निचार के शोल्डिंग गांव से एक पुरुष, भावानगर से 2 महिलाएं, ग्रनडे गांव से एक महिला, रिकांगपिओ से दो महिलाएं व एक पुरुष, उपमंडला अधिकारी कार्यालय रिकांगपिओ से एक पुरुष, पुलिस लाइन रिकांगपियो से एक पुरुष, ब्रेलंगी गांव से दो महिलाएं, जिला प्रबंधक नाबार्ड तथा एक 34 वर्षीय पुरूष शामिल है। 

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 11866 कोविड-19 के सैंपल लिए जा चुके है, जिनमें से 11204 की रिपोर्ट नेगटिव व 962 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 480 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं व 173 मामले सक्रिय है। कोविड-19 के कारण जिले में 9 रोगियों की मौत हो चुकी है। जिले में कोविड-19  रोगियों की जांच दर 13.18 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने का दर 72.50 प्रतिशत है व मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। जिले में 153 रोगियों को गृह संगरोध में रखा गया है।
 

prashant sharma