पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता, गाड़ी से शराब की 21 पेटियां पकड़ीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:47 PM (IST)

शिमला (जस्टा): जिला में शराब का अवैध धंधा अभी भी कम नहीं हो रहा है। पुलिस ने अबकी बार सुन्नी के कोठी नाला के पास एक गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही 21 पेटियां शराब बरामद की है। यह कामयाबी पुलिस को नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस की टीम ने जब कोठी नाला के पास नाकाबंदी की थी तो गाड़ी (एचपी 30ए-2490) को चैकिंग के लिए रोका जोकि ओगली से कोठी नाला की तरफ आ रही थी। गाड़ी की चैकिंग के दौरान पुलिस को 20 पेटी देसी शराब और एक पेटी अंग्रेजी ब्रांड की बरामद हुई। गाड़ी में 2 लोग महावीर और बिट्टू सवार थे, जोकि गोटी नाला, बसंतपुर, तहसील सुन्नी के रहने वाले हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी शराब को कहां से लाए थे।

यहां पकड़ी एक पेटी शराब

पुलिस ने पुराने बस स्टैंड में भी एक व्यक्ति को शराब के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। शराब के साथ पकड़ा व्यक्ति मनीष राम बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि दोनों मामलों में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News