सुंदरनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 205 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार(Video)

Thursday, Apr 25, 2019 - 03:50 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सुंंदरनगर थाना पुलिस ने एक युवक से 205 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस टीम बुधवार देर रात एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास बीएसएल नहर पर पैट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा युवक को दबोच कर उसके बैग की तलाशी ली गई और उससे 205 ग्राम चरस बरामद की।

जिसकी पहचान पारस ढिंगरा(21वर्ष) पुत्र देव राज ढिंगरा निवासी घर क्रमांक नंबर 625/6 ग्रांउड फ्लोर, कालकाजी, दक्षिण दिल्ली के रुप में हुई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पुलिस टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि आज युवक को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

kirti