हिमाचल में डॉक्टरों की कमी होगी दूर, भरे जा रहे MBBS के 200 पद (Video)

Sunday, Dec 16, 2018 - 04:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में चल रही डॉक्टरों की कमी इस माह दूर होने वाली है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को इस माह करीब विभिन्न विभागों में करीब 200 नए विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग में चल रहे करीब 276 खाली पदों में से करीब 200 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पहले चरण में टांडा मेडिकल से एमबीबीएस कर चुके करीब 100 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है, जबकि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में यही प्रक्रिया 17 दिसम्बर को होनी है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के लिए करीब 100 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।

आईजीएमसी के मुख्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जनक राज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरने के लिए सरकार की ओर से करीब 200 नए डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया 17 दिसम्बर यानि सोमवार को आईजीएमसी कॉलेज में काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती एक ओर जहां डॉक्टरों की कमी दूर की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह विशेषज्ञ के मिलने से प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

Ekta