Corona Update : एक दिन में 200 मरीजों ने जीती जंग, 1 की मौत, 205 आए नए मामले

Thursday, Sep 02, 2021 - 10:02 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में एक दिन के अंदर कोरोना संक्रमण से 200 मरीजों ने जंग जीती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट ठीक चल रहा है। वहीं बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से कांगड़ा जिले में 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है और 205 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 19, चम्बा के 8, हमीरपुर के 18, कांगड़ा के 51, किन्नौर के 4, कुल्लू के 5, लाहौल-स्पीति के 4, मंडी के 52, शिमला के 20, सिरमौर के 2, सोलन के 12 और ऊना के 12 मरीज शामिल हैं। प्

रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,14,004 पहुंच गया है। वर्तमान में 1788 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,08,609 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 3 मरीज ऐसे हैं, जो अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 32,18,558 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 30,04,528 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3588 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 10,951 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 10,736 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 26 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Content Writer

Vijay