हिमाचल में 20 और 21 को फिर से भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना(Video)

Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला सहित प्रदेश के तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटों में ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। प्रदेश के कुल्लू जिला के कोठी में सबसे ज्यादा 45 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। शिमला में भी हल्की बर्फबारी हुई है। कुफरी में 35 सेंटीमीटर रिकॉर्ड की गई है जिससे शिमला के ऊपरी क्षेत्रों का संपर्क राजधानी से कट गया है।

इसके अलावा कुफरी, नारकंडा, रोहडू, खड़ा पत्थर, चौपाल के लिए यातायात सेवाए ठप हो गया है। मौसम केंद्र शिमला के वैज्ञानिक मनीष राय ने बताया कि प्रदेश के तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। इसके साथ ही प्रदेश में शीतलहर भी बढ़ गई है। आने वाली 20 और 21 फरवरी को एक बार फिर से मौसम बदलेगा। वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। शिमला मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मनीष राय ने बताया कि 22 फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन अगले 2 दिन लोगों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा।
 

Ekta