Kullu: नाबालिगा के अपहरण के आरोप में 2 युवक धरे, कमरे में बंधक बनाकर रखा था लड़की को

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 10:24 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जिला कुल्लू के बाह्य सिराज में समुदाय विशेष के 2 युवकों ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लड़की की बरामदगी कर ली है। पुलिस के अनुसार लड़की के लापता होने पर उसकी माता ने पुलिस को बताया कि लड़की किसी समुदाय विशेष के लड़के के साथ फोन पर बात करती थी। पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो नाई की दुकान में काम करने वाले मुबारिक और शोएब को धरा। युवक पहले लड़की का अपहरण करने से मुकरते रहे लेकिन जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने सच उगला। इन्होंने लड़की को कमरे में रखा था। पुलिस ने लड़की को बरामद करके उसका मैडीकल कराया है तथा काऊंसलिंग के लिए चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी को लिखा है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपियों ने 7 अप्रैल को लड़की का अपहरण किया था। आरोपियाें के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News