ऊना: ज्वार में श्रद्धालुओं के भेष में घूम रहे पंजाब के 2 युवकों से पकड़ा 100.55 ग्राम चिट्टा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 10:09 PM (IST)

अम्ब (अश्वनी): डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी में होली मोहल्ला मेले के दौरान पुलिस के खुफिया तंत्र को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अम्ब पुलिस ने श्रद्धालुओं के भेष में घूम रहे 2 युवकों से 100.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। अरोपितों की पहचान शंकर पुत्र दलबीर सिंह निवासी मकबूलपुर हाऊस नंबर-220 तहसील व जिला अमृतसर व जसवीर सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी भाई मंझ रोड गंगाजी नगर तहसील व जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को मैड़ी मेला क्षेत्र के तहत ज्वार में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज के मार्गदर्शन में पीएसआई विपिन कुमार व उनकी टीम ने सुनियोजित ढंग से उक्त आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 100.55 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद हुई। मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मेला क्षेत्र में 2 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों को वीरवार को अम्ब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News