चम्बा व डल्हौजी में पुलिस ने पकड़ा 9.85 ग्राम चिट्टा, 4 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 10:20 PM (IST)

तुनुहट्टी/बनीखेत (संजय/रणजीत): चम्बा जिला के तहत 2 अलग-अलग जगहों पर एएनटीएफ व पुलिस टीम ने 9.85 ग्राम चिट्टे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में जिला की सीमा कटोरी बंगला के समीप दुवाला डंगा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने पंजाब के 2 युवकों को 4.50 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपियों  के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एएनटीएफ दल को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार एएनटीएफ दल ने पठानकोट-भरमौर एनएच-154ए पर स्थित सीमावर्ती गांव कटोरी के पास लगते दुवाला डंगा वैष्णो ढाबा में बैठे 2 युवकों को काबू किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 4.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एएनटीएफ दल ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय जशनदीप पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव रायपुर डाकघर जस्तरबाल तहसील अजनाला जिला अमृतसर व 30 वर्षीय इलियास मसीह पुत्र सुख्खा निवासी गांव व डाकघर गराला तहसील अजनाला जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एसीपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा राजेंद्र जसवाल द्वारा की गई है।

5.35 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार
दूसरे मामले में डल्हौजी पुलिस ने लाहड़ में 2 लोगों से 5.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस को चिट्टा तस्करी की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही डल्हौजी पुलिस ने एसएचओ जगवीर सिंह की अगुवाई में दबिश दी। इस दौरान लाहड़ में तलाशी लेने पर 2 लोगों से 5.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों ने नशीला पदार्थ अपने गुप्त अंगों में छुपा कर रखा था। पुलिस की मुस्तैदी व मेडिकल स्टाफ के सहयोग से इसे रिकवर किया गया। आरोपियों की पहचान आकाश कुमार व बंटी के रूप में हुई है। पुलिस विभाग ने दोनों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News