Himachal: नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कार में चिट्टे का इंजैक्शन लगाते 2 युवक पकड़े
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:47 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल प्रदेश में चिट्टा नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है। जहां एक ओर पुलिस इस जानलेवा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं अब आम जनता भी खुलकर इसके विरोध में सामने आने लगी है। ताजा मामला सोलन जिले के जोहड़जी गांव से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ खुद मोर्चा संभालते हुए 2 युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार 4 युवक एक कार में बैठकर चिट्टे का इंजैक्शन लगा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने तुरंत उनकी घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता हुआ देख 4 में से 2 युवक मौके से भाग निकले, जबकि 2 युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने उक्त युवकाें से मौके पर ही पूछताछ की और वीडियो भी बनाया। ग्रामीणों ने युवकों से यह जानने की कोशिश की कि चिट्टा उन्हें कहां से मिल रहा है और सप्लाई कौन करता है। हालांकि, बाद में उन्हें सख्त चेतावनी देकर यह कहकर छोड़ दिया गया कि वे दोबारा नशे की ओर रुख न करें।
इस घटना के बाद गांववासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और चिट्टे के इस काले कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन और आम लोग मिलकर इस समस्या से नहीं निपटे, तो हिमाचल की शांत वादियां जल्द ही नशे के अंधकार में डूब सकती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here