Una: पुलिस ने गुप्त सूचना पर किराये के मकान में मारा छापा, चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 02:35 PM (IST)
ऊना (विशाल): पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर-4 के एक घर में छापा मारकर 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने इस मकान में किराये पर रहने वाले युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के वार्ड नंबर-4 स्थित विकास नगर में आमना गुलेरिया के मकान में छापामारी की। जब पुलिस मकान के मुख्यद्वार पर पहुंची तो आवाज लगाने पर एक युवक बाहर आया, जिसने अपना नाम सुमित निवासी इंदिरा नगर नंगल बताया। घर पर मौजूद अन्य सदस्यों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि वह और उसका दोस्त यश निवासी नंगल इस समय मकान में मौजूद हैं।
पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो कमरे में लगे बैड बॉक्स की एक तरफ इलैक्ट्रानिक तराजू के ऊपर रखा एक पारदर्शी पॉलीथीन लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 12 ग्राम चिट्टा पाया गया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने सुमित और यश के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here