पुलिस को देखकर भागे 2 युवक, 13.53 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 11:03 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने शनिवार शाम को 2 युवकों से 13.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए शाहतलाई थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एसआईयू के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश कुमार व आरक्षी मनीष कुमार बरठीं क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पैदल चल रहे 2 युवक पुलिस कर्मियों को देख घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर एसआईयू की टीम ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उन युवकों के कब्जे से 13.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान विशाल (22) निवासी झंडूता व नावीद अंसारी (25) निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News