बड़ी सफलता : न्यू शिमला व नेरवा में 4.94 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Thursday, Feb 06, 2020 - 08:41 PM (IST)

शिमला/नेरवा (ब्यूरो): राजधानी शिमला में चिट्टे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आए दिन शहर के किसी न किसी कोने में युवक चिट्टे के साथ पकड़े जा रहे हैं। वीरवार को भी पुलिस ने न्यू शिमला व नेरवा में 2 युवक को 4.94 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पहले मामले में एचएचओ न्यू शिमला टीम के साथ कनलोग समिट्री जंगल में गश्त पर थे, ऐसे में शक के आधार पर एक युवक से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उससे 3.96 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान आकाश थोपटा शलान पुजारली निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नेरवा में .98 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा युवक

दूसरे मामले में नेरवा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को .98 ग्राम (98 मिलीग्राम) चिट्टे के साथ दबोचा है। जानकारी के अनुसार एएसआई नेरवा मनसा राम के नेतृत्व में नेरवा पुलिस रुसलाह सड़क पर गश्त पर थी। इस दौरान बगासन गांव के नजदीक एक युवक पुलिस को देखकर पीछे की ओर भागने लगा। पुलिस ने युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया व उसकी तलाशी लेने पर उससे .98 ग्राम (98 मिलीग्राम) चिट्टा बरामद किया। युवक की पहचान ऋतिक चौहान (23) पुत्र कमल चौहान गांव देवत, डाकघर झिकनीपुल, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है। नेरवा थाने में एनडीपीएस की धारा 21 के अंतर्गत मामला दर्ज कर थाने के आईओ एएसआई ध्यान सिंह ने छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay