नयनादेवी मंदिर के साथ लगती पहाड़ी पर लगी आग, सड़क किनारे खड़े 2 वाहन जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 12:48 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): नयनादेवी मंदिर के साथ लगती पहाड़ी पर लगी आग ने सड़क किनारे खडे 2 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वाहन मालिकों को लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। यह घटना बीती रात को पेश आई है जोकि सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। बताया जा रहा है कि आग पहले माता जी की प्राचीन गुफा के समीप रोपवे के पास लगी, जिसे बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर डटी रही। आग इस कदर भड़की हुई थी कि उसे बुझाने में अग्निशमन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। उसके उपरांत आग ने नीचे होटल के पास सड़क किनारे खड़े 2 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। ये दोनों वाहन मंदिर के पुजारियों विकाश शर्मा और विशाल शर्मा के बताए गए हैं, जिन्हें इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। बता दें कि प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। आग की इन घटनाओं पर काबू पाना अग्निशमन विभाग के लिए भी चुनौती बना हुआ है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News