Churdhar Yatra पर निकले 2 ट्रैकर लापता, बारिश-बर्फबारी के बावजूद Rescue operation जारी(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 02:04 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर चूड़धार यात्रा पर निकले 2 ट्रैकर लापता हो गए हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम लापता ट्रैकरों की तलाश में जुटी हुई है। भारी बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद भी ट्रैकरों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन लगातार जारी है। बता दें कि मध्यप्रदेश का युवक और चंडीगढ़ की युवती पिछले 24 घंटों से दोनों लापता हैं।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को दोनों यात्रा के लिए गए थे जो कि रास्ता भटक जाने से लापता हो गए। हालांकि इन्होंने पूरी रात जंगल के गुफा में गुजारी। सोमवार सुबह यह चूड़धार मन्दिर पहुंचे। दर्शन करने के बाद यह वापस नौहराधार के लिए निकल गए। शिवलिंग से नीचे करीब 500 मीटर के पास यह रास्ता भटक गए। दोनों ने नौहराधार होटल में फोन किया कि हम लोग रास्ता भटक गए हैं फिर तुरन्त पुलिस विभाग, वन विभाग व नौहराधार के लोग रेस्क्यू पर निकले। मंगलवार सुबह से ही बारिश व चूड़धार में भारी बर्फ हो रही है। ऐसे मौसम में रेस्क्यू टीम को ढूंढना मुश्किल हो गया है। प्रशासन के रोक के बावजूद भी चूड़धार के लिए लोग निकल गए। जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News