E-Pass और COVID-19 रिपोर्ट में टैम्परिंग कर हिमाचल पहुंच गए 2 सैलानी, जानिए क्या हुआ आगे

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 04:49 PM (IST)

ऊना (अमित): ई-पास के साथ टैम्परिंग तथा कोविड-19 की रिपोर्ट में ओवर राइटिंग कर हिमाचल में प्रवेश का प्रयास करने वाले 2 सैलानियों को जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन किया है। दरअसल वीरवार देर रात जर्मनी का एक पुरुष और साऊथ अफ्रीका की एक महिला हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर से राज्य में प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब दोनों विदेशी पर्यटकों के दस्तावेज जांचे तो उन्हें इनमें टैम्परिंग और ओवर राइटिंग दिखाई पड़ी, जिसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी गई। इसके बाद डीसी ऊना संदीप कुमार तुरंत मैहतपुर बैरियर पर पहुंचे और दोनों पर्यटकों के दस्तावेज जांचने के साथ ही बॉर्डर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
PunjabKesari, Mehatpur Barrier Image

दोनों पर्यटकों के दस्तावेजों की जांच में डीसी ऊना ने भी ओवर राइटिंग और टैम्परिंग पाई, जिसके बाद दोनों पर्यटकों को बहडाला के होटल में बनाए गए क्वारंटाइन सैंटर में भेज दिया गया। ये दोनों पर्यटक धर्मशाला जाने के लिए मैहतपुर प्रवेश द्वार पर पहुंचे थे। अब दोनों पर्यटकों की कोविड जांच और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने तक संस्थागत क्वारंटाइन में ही रखा जाएगा। डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर सख्ती से दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह के गलत तरीके न अपनाने का आह्वान किया है।
PunjabKesari, DC Una Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News