बारालाचा दर्रे में ऑक्सीजन की कमी से 2 पर्यटकों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 08:01 PM (IST)

कटराईं (ब्यूरो): बारालाचा दर्रे में ऑक्सीजन की कमी से 2 पर्यटकों की मौत हो गई है। पर्यटक केलांग से लेह जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल लाए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों की मौत हाई एल्टीट्यूट सिकनैस की वजह से हुई है। मृतकों की पहचान विनोद कुमार (32) निवासी फतेहबाद व कबाला सिंह (48) पुत्र मिस्टर कपूर जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण हाई एल्टीट्यूट सिकनैस पाया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
सांस की दिक्कत वाले लोग ऊंचाई वाले दर्रों में न करें सफर
एसपी ने कहा कि लाहौल-स्पीति के अधिकतर पर्यटन स्थल ऊंचाई पर हैं जिस कारण ऑक्सीजन की कमी के चलते बहुत से पर्यटकों को सांस की दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ एक क्षेत्र ऐसे हैं जहां नैटवर्क भी नहीं है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि जिन्हें सांस की दिक्कत है वे ऊंचाई वाले दर्रों में सफर न करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here