Sirmaur: पांवटा साहिब में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीले कैप्सूल और चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:37 PM (IST)

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में नशीले कैप्सूल व चरस के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब के डांडीवाला में नशे के कारोबार में संलिप्त सुनील कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी डांडीवाला, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर से 240 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 पर सिरमौरी ताल के पास राजबन पुलिस ने नाके के दौरान टीम गीता राम पुत्र लायक राम निवासी दुगाणा को 466 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भी गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्ट की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here