चिट्टे की खेप के साथ बस में सवार थे 2 तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Wednesday, Jun 03, 2020 - 05:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बसें चलने के बाद अब नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। वहीं पुलिस भी ऐसे लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शोघी बैरियर पर एक निजी बस में सवार 2 युवकों को 75.85 चिट्टे ग्राम के साथ दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम जब गश्त के दौरान शाोघी बैरियर पर मौजूद थी तो सोलन की ओर से शिमला आ रही एक निजी बस को जांच के लिए रोका गया।

पुलिस ने जब बस में बैठी सवारियों की तलाशी ली तो बस की सीट नंबर 1 पर बैठे एक व्यक्ति अवतार सिंह (35) निवासी गलू-फागू, तहसील ठियोग, जिला शिमला के कब्जे से 37.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं सीट नंबर 2 पर बैठे एक अन्य युवक खेम चंद उर्फ रिंकू (35) निवासी गांव भाइला, तहसील ठियोग, जिला शिमला के कब्जे से भी 38.52 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। मामले की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।

Vijay